Lucknow University में शुरू हुई छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया, जानें पूरी Details

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों की छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है । चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न छात्रावासों में रह रहे अंतःवासी पुनः आवंटन हेतु एचएमएस पोर्टल पर 15 जुलाई तक अपना 50 रुपया का पंजीकरण करके 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को वर्तमान अथवा पूर्व सेमेस्टर की फ़ीस रसीद, दोनों सेमेस्टर की मार्कशीट एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र एचएमएस ऐप पर अपलोड करने होंगे, उन्हें प्रोवोस्ट रिकमेंडेशन लेटर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

अंतिम तिथि के पश्चात योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी साथ ही अभ्यर्थियों को उनकी मेल आईडी पर ऑनलाइन फ़ीस जमा करने का संदेश भेजा जाएगा। निर्दिष्ट समय सीमा के अंदर फ़ीस जमा ना करने पर अभ्यर्थियों का हॉस्टल आवंटन का अधिकार समाप्त माना जाएगा। मेस फ़ीस एवं मेस कॉशन मनी संबंधित छात्रावास के बैंक खातों में ही जमा की जाएगी। कक्ष आवंटन के समय मातापिता एवं स्थानीय संरक्षक को भी उपस्थित होना होगा।

यह भी पढ़ेः तीन महीने के इंतजार के बाद जल्द मिलेंगी NCERT की किताबें, पुस्तकों की जांच के बाद बोर्ड सचिव ने दी विक्रय की अनुमति

संबंधित समाचार