रामपुर : आज रात 8 बजे से भारी वाहनों का होगा रूट डायवर्जन
रामपुर, अमृत विचार: सावन के महीने की शुरू होने के साथ सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आज रात 8 बजे से रूट दिल्ली लखनऊ हाईवे का डायवर्जन होगा, जो 14 जुलाई रात 8 बजे तक जारी रहेगा। वहीं 18 जुलाई की 8 बजे से 23 जुलाई की रात 8 बजे तक डायवर्जन रहेगा। इसके बाद 25 जुलाई की रात 8 बजे से 28 जुलाई की रात 8 बजे तक डायवर्जन रहेगा। जबकि 1 अगस्त की रात 8 बजे से 4 अगस्त की रात 8 बजे तक डायवर्जन रहेगा।
कांवड़ियों को लेकर ये रहेगा रूट डायवर्जन -
1- बरेली से दिल्ली को जाने वाला यातायातः-
बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद आने वाले वाहन को शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-
बराला से अनुपशहर एवं शाहबाद-सैफनी- बिलारी-चन्दौसी-बबराला (बदांयू) नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली भेजे जाने की आवश्यकता है।
बरेली-मीरगंज (बरेली) व अन्य सम्पर्क मार्गों से मिलक तक आने वाले वाहनो को कस्बा मिलक तीन बत्ती तिराहा से पटवाई, शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला, नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।
बरेली-मिलक-रामपुर-मुरादाबाद-दिल्ली जाने वाले वाहनों को रामपुर बाई पास पर स्थित अजीतपुर बाईपास पुल से डायवर्ट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जायेगा। वाहन रामपुर शाहबाद-सैफनी-बिलारी, चन्दौसी बबराला अनुपशहर होते हुये दिल्ली जायेगे।
2- रूद्रपुर-बिलासपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः-
रूद्रपुर से वांया रामपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कोयली बैरियर से बाई पास जीरो प्वाइट शहजादनगर के लिए डायर्वट करते हुये रामपुर बाईपास अजीतपुर बाईपास पुल से डायर्वट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जायेगा। उक्त वाहन रामपुर-शाहबाद सैफनी बिलारी , चन्दौसी-बबराला बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाएंगे।
3- बाजपुर, काशीपुर की ओर से मुरादाबाद की ओर दिल्ली जाने वाला यातायातः-
बाजपुर एवं काशीपुर की और से मुरादाबाद होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को बाजपुर टाण्डा मार्ग स्थित मुन्शीगंज तिराहे से डायवर्ट कर स्वार होते हुए खौद चौराहा से जौहर पुलिया-बाई पास जीरो प्वाइंट शहजादनगर से अजीतपुर बाईपास पुल से डायर्वट कर शाहबाद मार्ग पर भेजा जायेगा। उक्त वाहन शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बबराला अनुपशहर तथा शाहबाद-सैफनी-बिलारी, चन्दौसी होते हुये दिल्ली जायेगे।
ये भी पढ़ें - रामपुर : चीनी मांझे में उतरा करंट, पत्नी को बचाने में पति की झुलसकर मौत
