रामपुर : चीनी मांझे में उतरा करंट, पत्नी को बचाने में पति की झुलसकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घटना में महिला गंभीर रूप से झुलसी, अस्पताल में चल रहा इलाज

रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती साले की पत्नी को खाना लेकर जा रहे बाइक सवार दंपती चाइनीज मांझे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गए। घटना में युवक की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से तरह झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला डूंगरपुर कालोनी निवासी रामचंद्र (37) वाहन चालक है। उसके साले की पत्नी की अस्पताल में भर्ती है। युवक उसके लिए अपनी पत्नी आशा (34) के साथ बृहस्पतिवार सुबह बाइक से अस्पताल खाना लेकर जा रहा था, इस बीच पहाड़ीगेट के पास मैरिज हाल के करीब अचानक चाइनीज मांझा आशा के हाथ पर आकर गिरा।

बताते हैं कि मांझा गिरते ही महिला बेहोश हो गई। मांझे को हटाने के प्रयास में पति भी करंट की चपेट में आ गया। घटना को देखकर लोग माैके पर पहुंचे। किसी तरह से दंपती को करंट से छुड़ाया, लेकिन तब तक रामचंद्र की मौत हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त दंपती गुजर रहे थे, उसी दरम्यान पंतग उड़ाते समय चाइनीज मांझा पास में गुजरी बिजली लाइन के तारों के संपर्क में आ गया है, इससे मांझे में करंट उतरने हादसा हुआ।

तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की मौत के बाद परिवार में मातमी माहौल है। मृतक के तीन बच्चे हैं। तीनों के सिर से पिता का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया है। बताया जाता है कि वाहन चलाकर रामचंद्र परिवार की जीविका चला रहा था। उसकी मौत के बाद बच्चों का रो-रोक बुरा हाल है।

पहले भी चीनी मांझे ने ली है जानें
चीनी मांझा हादसों के साथ ही मौत का सबब भी बन रहा है, लेकिन पतंग उड़ाने वाले लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। युवक चीनी मांझे से पतंग उड़ाते हैं। चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के मामले तो बहुत आ रहे हैं। पहले भी चीनी मांझे की चपेट में आने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।

चीनी मांझे की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण कराया जाता है, मगर लोग चोरी से चाइनीज मांझा ला रहे हैं। टीम बनाकर छानबीन कराएंगे। कार्रवाई होगी। - विद्या सागर मिश्र, एसपी।

ये भी पढ़ें - रामपुर: रोरा कला और टांडा बाजपुर मार्ग पर सड़क हादसों में चार घायल

संबंधित समाचार