रामपुर: रोरा कला और टांडा बाजपुर मार्ग पर सड़क हादसों में चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। सीतापुर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। जैसे ही रोडवेज बस हाइवे से नगर के रोरा कला से अंदर दाखिल होने के लिए मुड़ी। बरेली दिशा से रामपुर जा रही पिकअप रोडवेज में जा टकरा गई। टक्कर लगने पर रोडवेज बस में बैठे यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया।

नजदीक दुकानों पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप के अंदर फंसे घायल चालक थाना भोट निवासी निखिल को बाहर निकाला। वहीं टक्कर लगने पर रोडवेज बस में बैठा जिला बरेली के थाना बिल्सी स्थित बथनी गौभद्रपुर निवासी डाल सिंह घायल हो गया। दोनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। मामूली रूप से घायल बस यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन अपने साथ ले गए। गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कैंटर से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा, दो घायल
टांडा बाजपुर मार्ग पर सामने से आ रहे कैंटर के ओवरटैक से बचने के लिए चालक ट्रैक्टर सहित गड्ढे में गिर गया। जिसमें एक राहगीर और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मानपुर उत्तरी निवासी नईम ट्रैक्टर लेकर टांडा बाजपुर मार्ग से खेत की ओर जा रहा था। बाजपुर दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार के कैंटर से बचने के लिए चालक नईम ने ट्रैक्टर का बचाव किया। तभी ट्रैक्टर मार्ग के स्थानीय गड्ढे में जाकर पलट गया। 

इसी दौरान गांव बिजारखाता निवासी मुकेश कुमार ने भी स्थानीय खोखे पर बैठकर चाय पी रहा था। कैंटर की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक नईम भी घायल हो गया। दुर्घटना होते ही मार्ग पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह ट्रैक्टर चालक को गड्ढे से निकलकर अस्पताल पहुंचाया सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। चालक  भागने में कामयाब हो गया।

संबंधित समाचार