Lucknow Airport: लंदन से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 300 यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लंदन से दिल्ली आ रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS 302 को ईंधन की कमी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 300 यात्री थे। बुधवार दोपहर को लंदन से आ रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट को दिल्ली में उतरना था। 

ईंधन कम होने के कारण उसे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। पायलट ने पैन पैन कॉल किया। इसका मतलब है कि मदद की जरूरत है, लेकिन तुरंत कोई खतरा नहीं है। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग रात एक बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर कराने की अनुमति दी गई। विमान के सकुशल लैंड होने पर यात्रियों की जान में जान आई।

लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान को टैक्सीवे पर ले जाया गया। विमान में ईंधन भरा गया, जिसके बाद फ्लाइट वापस दिल्ली रवाना हो गई। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे।

संबंधित समाचार