Lucknow News: छत्तीसगढ़ जेल से मांगी डिटेल, तस्करों के बैंक खाते खंगाले
नौकरी व शादी के नाम पर किशोरियों व युवतियों की खरीद-फरोख्त गिरोह
लखनऊ, अमृत विचार। कृष्णानगर पुलिस ने दो दिन पहले नौकरी व शादी का लालच देकर किशोरियों और युवतियों के खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का खुलासा किया। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपियों संतोष और मनीष के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही लेनदेन के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए बैंक से पत्राचार किया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ जेल से मुलाकातियों की डिटेल मंगाई है। ताकि गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी हो सके। दोनों वहां डेढ़ वर्ष तक बंद रहे।
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक इस गिरोह के पकड़े गये सदस्यों में संतोष और मनीष दुष्कर्म और तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ जेल में डेढ़ वर्ष तक बंद थे। पुलिस ने जेल प्रशासन से संपर्क कर मुलाकातियों की डिटेल मांगी हैं। जल्द ही इस मामले में विवेचक जेल भेजे गए आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी डालेंगे। दोनों के पास से बारमद मोबाइल नंबरों की काल डिटेल्स और व्हाट्सएप की डिटेल खंगाली जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि गिरोह के तस्कर संतोष और मनीष भंडारी ने यूपी के अलावा बिहार, झारखंड, अहमदाबाद और छत्तीसगढ़ की 15 से अधिक लड़कियों को बेच चुका है। वह कौन लड़कियां और कहां की हैं? उनके परिवारीजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह ने एमपी, राजस्थान और हरियाणा में लड़कियों को बेचा था।
