Lucknow News: मासूम की पीटकर हत्या करने वाली मौसी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इंदिरानगर में आइसा (6) को कुरान पढ़ाने के लिए लेकर आई मौसी ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी। अंतिम संस्कार के दौरान बच्ची के शरीर पर चोटें देख पिता ने पुलिस को सूचना दी। महमूदाबाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया तो सिर पर वारकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पिता की तहरीर पर इंदिरानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मौसी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीतापुर के महमूदाबाद स्थित ग्राम विलासपुर निवासी शमशुद्दीन ने बताया कि पत्नी की बड़ी बहन रुबीना इंदिरानगर के चांदन इलाके में 12 साल की बेटी के साथ किराए पर रहती है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि करीब तीन माह पहले रुबीना बहन के घर सीतापुर गई थी। 

वहां उसने अपनी बहन से कहा था कि बेटी आइसा (6) को उसके साथ भेज दो। वह उसे घर पर कुरान पढ़ाएगी। इसपर शमशुद्दीन व पत्नी ने आइसा को उसकी मौसी रुबीना के साथ भेज दिया था।
28 जून को रुबीना ने बहनोई शमशुद्दीन को कॉल करके बताया कि आइसा की तबीयत खराब थी। उसकी मौत हो गई है। 

परिजन आनन-फानन में लखनऊ पहुंचे और शव लेकर महमूदाबाद स्थित बिलासपुर चले गए थे। बच्ची को दफनाने के पहले की प्रक्रिया के दौरान आइसा की कनपटी, सिर, कंधे व धुटनों पर 6 चोंटे देख शक हुआ। पिता की सूचना पर पहुंची महमूदाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मौत कारण सिर पर गंभीर चोट लगना आया।

हत्या की पुष्टि होने के बाद महमूदाबाद पुलिस ने घटनास्थल इंदिरानगर होते हुए वहां जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। 8 जुलाई को शमशुद्दीन इंदिरानगर थाने पहुंचे। उन्होंने अपनी साली रुबीना पर बेटी आइसा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने महमूदाबाद पुलिस से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगाई। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपी रुबीना के घर छापा मारा, लेकिन वहां ताला मिला। शुक्रवार देर रात सूचना पर पुलिस ने आरोपी रुबीना को पिकनिक स्पॉट के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।

बेटी को ननिहाल वालों को सौंपा

इंस्पेक्टर ने बताया कि 28 जून को ही आरोपी रुबीना घर में ताला लगाकर बेटी के साथ फरार हो गयी थी। यही नहीं मोबाइल भी बंद कर लिया था। शुक्रवार देर रात पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसकी बेटी भी साथ थी। पुलिस ने बेटी को निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी में रहने वाले ननिहाल वालों के हवाले कर दिया गया है।

संबंधित समाचार