संभल: बंद कराए मांसाहारी भोजन के होटल व मांस की दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी की है जिसके तहत कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाले मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों की गलियों में मांसाहारी भोजन के होटल और मांस की दुकानें बंद करा दी गई हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने के होटल ढाबों पर क्यू आर कोड स्टीकर भी लगाए जा रहे हैं ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

संभल में चौधरी सराय चौराहा से तिवारी सराय तक करीब 30 मांसाहारी भोजन के होटलों को बंद कराया गया है। अस्पताल चौराहा से बाल विद्या मंदिर स्कूल तक मांस की दुकानें बंद करा दी गई हैं। रायसत्ती क्षेत्र में भी मीट की दुकानों को बंद कराया गया है।

कुछ मीट की दुकानें जोया मार्ग पर भी हैं, जिन्हें बंद कराने का काम हुआ है। इस मार्ग से ही बड़ी संख्या में कांवड़ियों को निकलना है। दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले खाने के होटल, ढाबों पर क्यू आर कोड स्टीकर लगाए जा रहे हैं। ताकि कोई दिक्कत सामने न आए।

 

संबंधित समाचार