Superman Collection Day 3: ‘सुपरमैन’ की शानदार कमाई ने मचाया तहलका, हॉलीवुड की ही फिल्मों को दी मात! तीन दिनों में कमाए इतने करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Superman Collection Day 3: सुपरमैन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: ‘सुपरमैन’ का नया अवतार, अनोखा स्टाइल और इंसान से थोड़ा ज्यादा, पर भगवान से थोड़ा कम वाला किरदार भारतीय दर्शकों को खूब भा रहा है। रिलीज से पहले इसके टीजर और ट्रेलर को लेकर कुछ आलोचनाएं हुई थीं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी थी कि यह नया सुपरमैन हेनरी कैविल के सुपरमैन के मुकाबले फीका पड़ सकता है। लेकिन रिलीज के बाद सारी आशंकाएं धरी रह गईं और यह नया सुपरमैन न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत रहा है। आइए, जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है और किन भारतीय फिल्मों को इसने पीछे छोड़ दिया।

‘सुपरमैन’ की बॉक्स ऑफिस कमाई

जेम्स गन के निर्देशन में बनी यह फिल्म, जो डीसी यूनिवर्स को नई शुरुआत दे रही है, ने पहले दिन भारत में 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 9।35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने अपने शुरुआती दो दिनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ओर कदम बढ़ाया है। दोपहर 4:05 बजे तक फिल्म ने 4।49 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके साथ कुल कमाई 20।99 करोड़ रुपये हो गई है। ध्यान दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध यह डेटा अभी अंतिम नहीं है और इसमें बदलाव संभव है।

‘सुपरमैन’ का वैश्विक कलेक्शन

स्क्रीनरांट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बजट 363 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 3113 करोड़ रुपये है। कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दो दिनों में वैश्विक स्तर पर 96।5 मिलियन डॉलर की कमाई की, जो भारतीय मुद्रा में करीब 828 करोड़ रुपये से अधिक है।

‘सुपरमैन’ ने हॉलीवुड को पहुंचाया ज्यादा नुकसान!

‘सुपरमैन’ के साथ रिलीज हुई ‘मालिक’ पिछले दो दिनों में कमाई के मामले में इससे पीछे रह गई, लेकिन यह फिल्म अपनी उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन कर रही है। वहीं, ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं, तो स्वाभाविक रूप से इसकी कमाई में कमी देखने को मिल रही है। ‘मेट्रो इन दिनों’ पहले से ही कमजोर प्रदर्शन कर रही थी।

हालांकि, सबसे बड़ा झटका हॉलीवुड की ही फिल्मों ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ और ‘F1’ को लगा है। ये दोनों फिल्में कल भारतीय सिनेमाघरों में केवल 3 करोड़ रुपये के आसपास ही कमा पाईं। अब तक इनका कुल कलेक्शन 70 करोड़ रुपये के करीब है, लेकिन ‘सुपरमैन’ की रफ्तार इनके 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में बाधा बन सकती है। साफ है कि ‘सुपरमैन’ ने सबसे ज्यादा नुकसान अपनी ही इंडस्ट्री, यानी हॉलीवुड की फिल्मों को पहुंचाया है।

यह भी पढ़ेः Kota Srinivasa Rao: 83 वर्ष की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन, साउथ के दिग्गज एक्टर में से एक 

संबंधित समाचार