केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- UP में जब चुनाव आते हैं, तो सपा गुंडे, माफियाओं,अपराधियों को आगे बढ़ाती है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर आज बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यूपी में जब चुनाव आते हैं, तो सपा गुंडे, माफियाओं और अपराधियों को आगे बढ़ाती है। बिहार में भी राष्ट्रीय जनता दल अपने गुंडे, माफियाओं और अपराधियों को आगे कर देती है जिससे भाजपा और उसके गठबंधन दलों की सरकारों को बदनाम किया जा सके।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जो गुंडागर्दी और अपराध करेगा उसकी एनडीए गठबंधन की सरकारों में खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी एनडीए गठबंधन की सरकारें हैं,  गुंडे और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को चुनाव में कोई फायदा नहीं मिलना है क्योंकि आम जनता जानती है कि गुंडो की पार्टी कौन है और सुशासन और विकास करने वाली पार्टी कौन है।

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कोटा के कोचिंग सेंटरों पर चिंता जताते हुए कोचिंग सेंटर अब पोचिंग सेंटर बन चुके हैं, के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बच्चे कोचिंग में पढ़ते हैं। उन्होंने जो बयान दिया है उस पर मेरा बोलना उचित नहीं है।

वहीं कावड़ यात्रा पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत तीर्थ स्थलों का देश है। उन्होंने कहा कि यहां कभी अयोध्या कभी मथुरा और कभी प्रयागराज कुंभ के लिए और कभी कांवड़िए सावन के महीने में भगवान भोले को जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारे देश में जहां पर बीजेपी की सरकारें हैं वहां पर कांवड़ियों की पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाता है। उन्हें सुविधा और सुरक्षा दी जाती है ताकि कोई गड़बड़ी न होने पाए। सरकार की ओर से इसकी लगातार चिंता भी की जाती है। 

यूपी में बेसिक स्कूलों के मर्जर के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने यह मामला आया था। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद सपा की टिप्पणी खोखली है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में सपा को बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि राजनाथ सिंह ने शिक्षा मंत्री रहते हुए नकल अध्यादेश लागू किया था। बीजेपी की सरकार में शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में नकल अध्यादेश को समाप्त कर दिया गया था। ‌ 

उन्होंने कहा है कि सपा शिक्षा के प्रति नहीं बल्कि अपराध और माफियाओं के प्रति गंभीर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी के बिहार चुनाव को लेकर दिए बयान पर भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच जाती है। मतदाताओं का आशीर्वाद पाते हैं।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। तीन राज्यों में कमल खिल चुका है और भाजपा की सरकार बन चुकी है। डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बिहार में भी एनडीए गठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है।

उन्होंने कहा है कि जितने राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे उसमें एनडीए गठबंधन की ही सरकार बनेगी।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 में यूपी में 2017 दोहराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 325 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार यूपी में 2027 में बनाएगी।

संबंधित समाचार