पीलीभीत: खेत पर रखवाली कर रहे किसान को बाघ ने मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। गांव फुलहर में सोमवार सुबह फसल की रखवाली कर रहे 56 वर्षीय किसान दयाराम को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पर एकत्र हुए ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस के समझाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक दयाराम सोमवार सुबह करीब 6 बजे घर से खेत की रखवाली करने के लिए निकले थे। गांव से कुछ मीटर की दूरी पर ही दयाराम का खेत है। खेत पर रखवाली के दौरान पहले से मौजूद बाघ ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को खेत से बाहर निकाला गया। मृतक के गला समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव के निशान पाए गए। 

बाघ के हमले में हुई ग्रामीण की मौत पर ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो उठे। सूचना मिलने के बाद न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया, तब कहीं जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बाघ की लगातार मौजूदगी देखी जा रही है। इसके बावजूद वन विभाग लगातार लापरवाही बरत रहा है।

 डीएफओ, वन एवं वन्यजीव प्रभाग  भरत कुमार डीके ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम को भेजा गया था। संबंधित क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के साथ टीमें लगा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ पिंजड़ा लगाने के अलावा अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज