बाराबंकी: गमगीन माहौल में हुआ अरोमा का अंतिम संस्कार, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या में युवती की हत्या के मामले में पीएम के बाद शव बाराबंकी स्थित उसके पैतृक गांव लाया गया। जहां बेहद गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
बताते चलें कि अयोध्या के स्टे होम में बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की पुत्री की हत्या के बाद उसके प्रेमी ने सुसाइड कर लिया था। बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अधुर्जन पुरवा मजरे गाजीपुर के रहने वाले व बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत के परिवार में घटना की खबर मिलते ही मातम पसर गया।
वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण सांत्वना जताने एकत्र हुए, हर कोई इस घटना को सुनकर अवाक रह गया। सोमवार को युवती अरोमा का शव उसके पैतृक गांव लाया गया। जहां पर गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी पहुंचे। उन्होंने घटना को दुखद और निंदनीय बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जंगलराज कायम है। बता दें कि मृतका अरोमा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। सबसे बड़ा भाई गौरव है और सबसे छोटी बहन दिव्या 13 भिटरिया स्थित आकांक्षा एकेडमी में पढ़ाई कर रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: विद्यालय निर्माण में देरी पर यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन के इंजीनियर को नोटिस
