बाराबंकी: विद्यालय निर्माण में देरी पर यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन के इंजीनियर को नोटिस
डीएम ने की 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा
बाराबंकी, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पूर्ण परियोजनाओं के हस्तांतरण की स्थिति की जांच की। विद्यालयों के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हस्तांतरण में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी कार्यदायी एजेंसियों और विभागों से फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप होने चाहिए। साथ ही तय समय में पूरे किए जाएं। सड़क निर्माण की समीक्षा में गड्ढामुक्त सड़कों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। प्रोजेक्ट अलंकार समेत अन्य योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करने को कहा।
बैठक में कई प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें बनीकोडर और सिरौलीगौसपुर की आईटीआई, रामसनेहीघाट का कल्याण मंडप, राजकीय पॉलिटेक्निक का छात्रावास, सतरिख की पौधशाला और जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का ट्रांजिट हॉस्टल शामिल हैं। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग सुधार को लेकर डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार को लेकर बैठक की। जिलाधिकारी ने पिछले माह 'ए ग्रेड' से नीचे की रैंकिंग वाली विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों से वर्तमान माह की प्रगति और लक्ष्यों की पूर्ति की जानकारी ली। साथ ही रैंकिंग में सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की।
डीएम ने बताया कि शासन स्तर पर रैंकिंग के माध्यम से विकास कार्यों की निगरानी की जा रही है। विभाग अपने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखें। बैठक में पंचायती राज, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग रैंकिंग में सुधार के लिए तत्परता से प्रयास करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मां की स्मृति में लगाए पेड़, गूंजा पर्यावरण संदेश
थाना जहांगीराबाद के मंझलेपुर में सोमवार को एक अनूठा वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। पत्रकार और समाजसेवी मो. अशरफ अल्वी ने 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने अशोक का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के पत्रकारों ने अपनी माताओं की स्मृति में पौधे लगाए। जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति के सम्मान का संदेश देती है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण अभियानों को मिशन मोड में चला रहे हैं। यह अभियान सरकारी प्रयासों को गति देने के साथ समाज को जागरूक भी करता है। कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र कुमार और हरिनाम चेयरमैन सुरेंद्र वर्मा मौजूद रहे। वृक्षारोपण में भाजपा नेता पंकज गुप्ता पंकी, उमेश मिश्रा, नगर पंचायत बंकी के सभासद रजी सिद्दीकी और अंबिका प्रसाद ने भी हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि अगर हर नागरिक वृक्ष लगाने की यह परंपरा अपनाए तो बढ़ते तापमान और प्रदूषण से राहत मिल सकती है। माताओं की स्मृति में लगाए गए ये पौधे भविष्य में फल और छाया देने के साथ समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करेंगे।
