महिला मेडिकल ऑफिसर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर किए गंदे कमेंट, आरोपी व उसकी बहन पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। मड़ियांव स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला मेडिकल ऑफिसर ने वहीं रहने वाले युवक पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। मडियांव पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में वह दो बेटियों के साथ रहती है। अपार्टमेंट में बनी सोसाइटी का व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बना हुआ है। आरोप है कि राहुल सिंह ने 29 अप्रैल को ग्रुप में उसपर अभद्र टिप्पणी की। कुछ देर बाद उसे डिलीट कर दिया। 30 अप्रैल को राहुल ने फिर उसपर अभद्र टिप्पणी की। शिकायत करने पर राहुल और उसकी बहन ने गाली-गलौज और धमकी दी। आजिज आकर पीड़िता ने मड़ियांव थाने में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 24 घंटे के अंदर ये दूसरी चेतावनी
