Sultanpur News: सुलतानपुर में पकड़ी गई 22 लाख की बिजली चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीब 22 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक शहर में फिटनेस एम्पायर जिम के मालिक विवेक सोनी को सबसे बड़ी चोरी का दोषी पाया गया। सोनी कॉम्प्लेक्स स्थित जिम में बिना कनेक्शन के सीधे लाइन से करीब 12 किलोवाट बिजली का उपयोग किया जा रहा था। विभाग ने इस मामले में 20 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया है।

दूसरे मामले में सहारा गारमेंट्स एंड स्पोर्ट्स की मालकिन दयानस फातिमा को घरेलू कनेक्शन से व्यावसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इस मामले में एक लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया है। तीसरे मामले में चिकित्सक डॉ नैयर जैदी द्वारा मीटर को बायपास कर लगभग चार किलोवाट बिजली की चोरी की जा रही थी। 

विभाग ने इस मामले में एक लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार ऐसी छापेमारी करता रहेगा।

संबंधित समाचार