रामपुर : आधी रात को चोर समझकर पकड़ा युवक निकला प्रेमी, मंदिर में कराई शादी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सैदनगर, अमृत विचार: अजीमनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी कराई गई। ग्रामीणों ने दोनों को रात में चोर समझ कर पकड़ा था। पंचायत के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए सहमत हो गए। समझौते के मुताबिक दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव का है। बुधवार रात करीब 12 ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को रास्ते में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर समझते हुए हंगामा शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। पूछताछ करने पर पहचान हुई तो युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पटवाई क्षेत्र से युवक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया गया। दोनों ओर से ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में पंचायत शुरू हो गई। पंचायत के मुताबिक तय हुआ दोनों की शादी कर दी जाए। समझौते के मुताबिक पटवाई के जोलपुर की मंडिया निवासी युवक की करनपुर निवासी युवती के साथ शादी की सहमति बन गई। मुरसेना के मंदिर में जाकर प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की रस्म पूरी की। शादी के बाद प्रेमी जोड़े की हाथों हाथ विदाई कर दी गई।

ये भी पढ़ें - रामपुर: तीन बालिकाओं की मौत के बाद दूसरे दिन भी नहीं जले चूल्हे, गांव में छाया मातम

संबंधित समाचार