बाराबंकी: सड़क हादसों पर लगेगा विराम, 9 दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर होगी विशेष निगरानी, लगेंगी स्ट्रीट लाइट्स
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड सेफ्टी प्लान बनाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा कर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित करने के निर्देश दिए। असेनी मोड़ और दारापुर कट पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है, जिनका विद्युत कनेक्शन शीघ्र किया जाएगा।
जिले में नौ प्रमुख दुर्घटना बाहुल्य स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनमें असेनी मोड़, दारापुर मोड़, सफेदाबाद, रसौली मोड़, सफदरगंज मोड़, दादरा मोड़, लक्षबर बजहा मोड़, प्रतापगंज मोड़ और बभौरा मोड़ शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
केवाडी मोड़ से सफेदाबाद तक की सड़क पर एनएचआई के अधिकारियों को विशेष कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। ट्रकों, बसों और अन्य चार पहिया वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए तेज रफ्तार वाहनों का चालान किया जाएगा। सड़क पटरियों से अवैध अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को परिवहन विभाग सम्मानित करेगा। इससे लोग घायलों की मदद के लिए प्रेरित होंगे और समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से जान बचाई जा सकेगी।
बैठक में उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी, ईओ नगर पालिका नवाबगंज संजय शुक्ला, एआरटीओ अंकिता शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, टीआई राम यतन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षण ओपी त्रिपाठी, जिला पुस्तकालय प्रभारी डॉ. पूनम सिंह, जीजीआईसी देवा प्रिंसिपल डॉ. सुविद्या वत्स सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वाहनों का फिटनेस न कराने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द: डीएम
स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी शाशंक त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को 25 जुलाई तक स्कूली वाहनों का स्वस्थता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो स्कूल निर्धारित मानकों के अनुरूप वाहनों को फिट नहीं रखेंगे, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, विद्यालयों में बाइक-स्कूटी से आने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, नगर पालिका के ईओ संजय शुक्ला, एआरटीओ अंकिता शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, टीआई रामयतन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जीजीआईसी की डॉ. पूनम सिंह और जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ. सुविद्या वत्स सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
