यूपी नीट यूजी -2025 : काउंसिलिंग पंजीकरण शुरू, 28 जुलाई तक जमा होगी धरोहर राशि

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस एवं डेंटल कॉलेजों में बीडीएस में नीट यूजी 2025 के अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। इसके लिए नीट यूजी में प्रथम चरण की ऑन लाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 28 जुलाई शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय द्वारा वेबसाइट पर काउंसिलिंग की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि समय सारणी में केवल पंजीकरण व धरोहर राशि जमा करने की तिथि दी गई है, जिसमें 28 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कराने के साथ ही प्रपत्र अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) नई दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। ऑल इंडिया की प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद स्टेट कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए काउसिंलिंग 30 जुलाई 2025 से शुरू होगी, जिसकी समय सारिणी संबन्धित सूचना सार्वजनिक की जाएगी। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि अभ्यर्थी व सीटे अधिक होने की वजह से वर्तमान में पंजीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण करने व प्रपत्रों की जांच आदि कार्य में समय मिल जाएगा। जिससे आगे की काउंसिलिंग में सुविधा रहेगी।

ये भी पढ़े :  क्या महिलाओं को होती है पुरुषों की तुलना में अधिक नींद की आवश्यकता ?

संबंधित समाचार