सरकारी जमीन पर बनाई गई मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस की मौजूदगी में खाली कराया अवैध कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिला प्रशासन ने शनिवार को सरकारी जमीन पर बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया। सुबह-सुबह टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। मजार को हटाकर जमीन की मेड़बंदी करा दी। लोगों को आगे से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध कब्जा न करने की हिदायत दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के नियामतपुर जंगल का है। यहां सरकारी जमीन पर मजार बनी थी। सुबह सात बजे टीम पहुंची। बुलडोजर चलवाकर मजार ध्वस्त करा दी। 

इसके बाद मिट्टी से मेड़ रखवाकर सरकारी जमीन के घेराबंदी कर दी गई। यह कार्रवाई वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की। जिला वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि नियामतपुर के जंगल में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर मजार का अवैध निर्माण कर लिया था। इसको लेकर पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे। 

मगर, संबंधित लोगों ने न तो जवाब दिया और न ही निर्माण हटाया। आखिर में प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी। एसडीएम, सीओ, राजस्व अधिकारी, वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन से मजार को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ। प्रशासन ने जमीन कब्जा मुक्त घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

ये भी पढ़े : Barabanki News: ढाबे पर खाना खाया, गाड़ी में ही बिताई रात, परिवार समेत जान देने निकल व्यापारी चौथे दिन लौटा, जानें वजह

संबंधित समाचार