Barabanki News: ढाबे पर खाना खाया, गाड़ी में ही बिताई रात, परिवार समेत जान देने निकल व्यापारी चौथे दिन लौटा, जानें वजह
निंदूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। ब्याज पर उधार लिए गए रुपये की अदायगी न कर पाने पर व्यापारी परिवार समेत जान देने निकल गया था। किसी के समझाने पर वह अपने घर वापस लौट आया। कुर्सी के बहरौली निवासी आजम 14 जुलाई की रात अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गायब हो गया।
मंगलवार को कुर्सी पुलिस ने आजम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया लेकिन तीसरे दिन भी आजम और उसके परिवार को कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को आजम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कुर्सी पहुंच कर पुलिस के सामने पेश हुआ। बताया कि वह साहूकारों के तगादे से परेशान हो चुका था।
परेशान होकर परिवार सहित पिकअप लेकर शारदा नहर में जान देने का प्लान बना कर देर रात करीब 11 बजे घर से निकला था। रास्ते में मिले दो अनजान व्यक्तियों ने उसे परेशान देख बातचीत कर समझा बुझा कर वापस घर लौटने की बात कही। जिससे उसका मन बदला और वापस घर आ गया। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी परिवार सहित शुक्रवार को वापस लौट आया है।
