मुरादाबाद: बीमार गोवंशों को नहीं मिल रहा इलाज, पशु चिकित्सकों को भेजा नोटिस
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद की कई गोशालाओं में गोवंश की बदहाल स्थिति सामने आई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा की गोशालाओं के औचक निरीक्षण में गोवंश के इलाज और देखरेख में गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। बीमार गोवंशों को उचित उपचार न मिलने पर संबंधित पशु चिकित्सकों को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गो सेवा योजनाओं की हकीकत खुद मुख्य चिकित्साधिकारी के गोशालाओं के निरीक्षण में सामने आई। जबकि लाखों रुपये गोवंंश संरक्षण व संवर्धन पर खर्च किए जा रहे हैं। कई गोशालाओं में चारा-पानी की कमी, बीमार गोवंशों की उपेक्षा और स्टाफ की लापरवाही चल रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुनील दत्त ने बिलारी, कुंदरकी, ठाकुरद्वारा में गोशाला का औचक निरीक्षण किया तो इनमें न तो पर्याप्त छाया और न ही ठंडे पानी और हवादार व्यवस्था मिली।
कई गोवंश इलाज के अभाव में बीमार मिले। गोशालाओं के केयर टेकरों ने बताया कि संसाधनों की कमी के चलते पशुओं की देखभाल मुश्किल हो गया है। दवाओं की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है और चिकित्सक भी समय पर नहीं पहुंचते हैं। जिससे कई गोवंश बीमार होकर कमजोर हो गए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित पशु चिकित्सकों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
