Lucknow News: एनबीआरआई से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राणा प्रताप मार्ग स्थित एनबीआरआई से चोर चंदन का पेड़ काट ले गए। संस्थान के नियंत्रक हरे राम कुशवाहा ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मार्ग और संस्थान के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। 

नियंत्रक हरे राम कुशवाहा ने हजरतगंज कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 16 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे गार्डन ब्लाक में लगा चंदन का पेड़ चोर आरी से काट ले गए। घटना की जानकारी सुरक्षा इंचार्ज ज्योति टंडन ने दी।

सूचना मिलते ही कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दो टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।

यह भी पढ़ेः बलरामपुर या आगरा गिरोह का मकसद सिर्फ धर्मांतरण... लव जिहाद के नाम पर आर्थिक कमजोर और किशोरियों को बनाते थे निशान

 

संबंधित समाचार