पीलीभीत: बाघिन तो पकड़ नहीं पाया वन विभाग...अब मेवातपुर में तेंदुए का हमला
पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों की जान ले रही हमलावर बाघिन को पकड़ने के लिए दस टीमें तीन दिन से जुटी हुई हैं, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका हैं। बाघिन की लोकेशन न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम फुलहर, सैजनिया, बिथरा के आसपास मिल रही है। मगर अभी उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी है।
इन सबके बीच अब तेंदुए की दस्तक ने और परेशानी बढ़ा दी है। न्यूरिया क्षेत्र के ही मेवातपुर गांव में अब तेंदुआ हमलावर हो गया। तेंदुए ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया है। महिला को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
इस हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है। बता दें कि जून माह में मेवातपुर गांव में ही बाघ ने हमला कर एक जान ले ली थी। लगातार वन्यजीवों की आबादी क्षेत्र में दस्तक जारी है। इसका स्थायी समाधान वन विभाग के जिम्मेदार नहीं तलाश सके हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। फिलहाल सूचना मिलनेपर टीम पड़ताल में जुट गई है।
