सहारनपुर में सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर, अमृत विचार : जिले में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि पीड़िता की मां ने गंगोह थाने में शनिवार को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गंगोह कस्बे के मोहम्मद गौरी मोहल्ला निवासी मेहरबान ने 18-19 जुलाई की रात उसकी सात वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि 19 जुलाई की दोपहर को मेहरबान ने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जैन ने कहा, "शिकायत के आधार पर मेहरबान और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।" उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज हादसा : सरकारी बस ने ऑटो को टक्कर मारी, पांच घायल
