प्रयागराज हादसा : सरकारी बस ने ऑटो को टक्कर मारी, पांच घायल
प्रयागराज, अमृत विचार: जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली हवाई अड्डे के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सरकारी बस ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग घायल हो गए। इनमें ऑटो चालक भी शामिल है, जिसे गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी : हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। नाले में फंसे ऑटो को निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और राहत कार्य में सहयोग किया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन की टीम की तत्परता की सराहना की। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की।
यह भी पढ़ें:- ओडिशा: आग में झुलसी छात्रा को लाया जाएगा AIIMS दिल्ली, एयरलिफ्ट की तैयारियां पूरी
