सीएम योगी ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा, कहा- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही साजिश
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने हेलीकाप्टर से कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। इस धार्मिक यात्रा से जुड़े सभी संगठनों से आग्रह है कि वो लोग ऐसे लोगों पर नजर रखें।
सीएम योगी ने पत्रकारों से कहा कि सोशल मीडिया के जरिये और प्रत्यक्ष तौर पर भी इस बात की कोशिश हो रही है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाये। कांवड़ संघों का भी दायित्व है कि वो यात्रा के दौरान छद्म वेश में शामिल लोगों पहचानकर इसकी जानकारी लें और प्रशासन को सूचित करें। उन्होने कहा कि, सभी सामाजिक संगठनों की तरफ़ से ये अभियान चलाया जाय ताकि सुरक्षा को लेकर कोई मुद्दा न बने। यात्रा के दौरा यातायात से जुड़ी समस्या का सामना न करना पड़े इसकी भी व्यवस्था की गई है।
योगी ने कहा कि, कांवड़ियों के लिए जगह जगह पंडाल बनाए गए हैं और उनके स्वागत की व्यवस्था की गई है। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि उत्साह और उमंग के बीच श्रद्धा के साथ खिलवाड़ न हो। गौरतलब है कि मेरठ जाने से पहले योगी ने गाजियाबाद में स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत नारायण गिरी ने विधिवत पूजन करवाया।
इस दौरान उन्होंने दूधेश्वर मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री पूजा के बाद कहा कि उन्होंने पवित्र सावन माह में भगवान भोलेनाथ से उत्तर प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की । गाजियाबाद का यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप है।
