पीलीभीत: बेखौफ गोमांस तस्कर अब खेत और झाड़ियों में बना रहे स्लॉटर हाउस...अब सिरसा में वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार।  शासन स्तर से भले गोकशी की घटनाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए जा रहे हो। लोकल स्तर पर भी जिम्मेदार तमाम दावे करें, लेकिन सर्किल पूरनपुर क्षेत्र में गोमांस तस्कर बेखौफ है। अभी कुछ दिन पहले ही घुंघचिहाई क्षेत्र में एक ही घटनास्थल पर चंद घंटे में दो घटनाएं की गई। इसका बमुश्किल पुलिस ने बीते दिनों खुलासा कर दिया लेकिन इसके बाद अब पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सिरसा गांव के पास वारदात को अंजाम दे दिया गया। 

खास बात रही कि खेत स्लाटर हाउस के तौर पर तस्कर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। फिलहाल अब पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द खुलासे के दावे किए जा रहे हैं। विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी घटना पर नाराजगी जताई। बता दें कि रविवार को भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि सिरसा गांव के पास गन्ने के खेत में खून और गोवंशीय पशु के अवशेष पड़े हुए हैं। इस पर कई कार्यकर्ता सिरसा गांव पहुंच गए। गांव में ही एक ईंट भट्टे के पास गन्ने के खेत में बड़ी मात्रा में ताजा खून पड़ा था। 

नजदीक में ही गोवंशीय पशु के अवशेष और गोकशी में इसतेमाल किया जाने वाला लकड़ी का टुकड़ा भी पड़ा हुआ था। इसके अलावा खेत से कुछ दूरी पर मौजूद तालाब में पशु की खाल भी पड़ी मिली। गोकशी की घटना को लेकर नाराजगी जताई गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल सतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जानकारी की। 

पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेष का परीक्षण कराया गया। सावन माह के दौरान घटना को लेकर कार्यकर्ता गुस्साए और खुलासे सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अवशेष दफन करा दिए हैं। सीओ पूरनपुर डा.प्रतीक दहिया ने भी मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसओजी व सर्विलांस टीम भी पड़ताल करती रही। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। तीन टीमें गठित कर सुरागरसी कराई जा रही है। 

 सीओ पूरनपुर डॉ.प्रतीक दहिया ने बताया कि सिरसा गांव के पास गोकशी की सूचना मिली थी। मौका मुआयना कर जानकारी की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीन टीमें गठित कर सुरागरसी कराई जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा। 

संबंधित समाचार