जंगल में तेंदुए ने बोला महिला पर हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में रविवार को जंगल में घास काटने गयी एक महिला को तेंदुए ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कुमोला के जंगल में सुबह हुई घटना में बुरी तरह से घायल पुजेली गांव की रहने वाली 38 वर्षीया उर्मिला देवी नौटियाल को पुरोला के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, जंगल में घास काटते समय झाड़ियों के बीच में छिपे तेंदुए ने उर्मिला पर हमला कर दिया।

उसके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास सेब के बगीचों में काम रहे मजदूर और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ भाग गया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। ग्रामीण उसे तत्काल पुरोला अस्पताल ले गए जहां से उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। तेंदुए के हमले के बाद से पुजेली गांव तथा आसपास के क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। उप वन संरक्षक डीपी बलूनी ने बताया कि वन अधिकारियों और कर्मचारियों को घटनास्थल पर जाकर लगातार निगरानी रखने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बलूनी ने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से जंगलों में सावधानी बरतने की अपील की है। 

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति