बिजली विभाग की लापरवाही से करेली में हादसा: करंट की चपेट में आकर पशु की मौत, बाल-बाल बचा युवक
प्रयागराज, अमृत विचार। करेली थाना क्षेत्र के ऐनुद्दीनपुर मोहल्ले की गली नंबर - 15 में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते - होते टल गया। सड़क पर नीचे झूल रहे बिजली के तार की चपेट में आकर एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक करंट की चपेट में आने से बाल - बाल बच गया।
इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पावर कारपोरेशन और पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना को विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही करार देते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
करेली के ऐनुद्दीनपुर मोहल्ले की गली नंबर - 15 के लोगों ने बताया कि बिजली का तार काफी समय से नीचे लटका हुआ था, जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की गई थी, लेकिन पावर कारपोरेशन के अफसर मामले को लेकर गंभीर नहीं थे ना ही कोई कार्रवाई की। सोमवार सुबह जब एक युवक और भैंस जा रहे थे तो वह तार की चपेट में आ गई।
तेज करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक को भी करंट लगा। गनीमत रही कि वह जान बचाकर पीछे हट गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल - 112 की टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल ज़फ़र आलम, कांस्टेबल प्रियांशु और चालक मोहम्मद लईक अंसारी ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढ़े : श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन : भक्तों की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार
