Bareilly: टैक्स के बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर कुर्की की होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम का टैक्स विभाग ने अगस्त माह से वसूली तेज करने की योजना बना रहा है। इसके लिए 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक के बकायेदारों की नई सूची बनाई जा रही है। पिछले साल की सूची के कई ऐसे बकायेदार हैं जो हाउस टैक्स जमा कर चुके हैं।

हर जोन को 80 लाख रुपये प्रतिमाह जमा करने का लक्ष्य दिया गया है। नगर निगम लंबे समय से हाउस, जल और सीवर टैक्स समेत अन्य बकाया जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर रहा है। इन सभी को जल्द ही अंतिम नोटिस भेजकर भुगतान के लिए कहा जाएगा। इसके बाद भी यदि बकाया जमा नहीं किया गया, तो कुर्की और वसूली की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे प्रतिष्ठान, व्यावसायिक संपत्तियां और आवासीय भवन जिन पर 10 लाख रुपये के अधिक का टैक्स बकाया है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। पांच सरकारी विभाग हैं जिन पर दो करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक बकाया है। इसके अलावा नामचीन व्यापारिक प्रतिष्ठान और बड़े भवन मालिक शामिल हैं, जो बरसों से बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे नगर निगम को राजस्व नुकसान हो रहा है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

कर निर्धारण अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में 50 सबसे बड़े बकायेदारों की सूची बनाई जा रही है। प्रत्येक को बकाया भुगतान के लिए अंतिम नोटिस भेजा जाएगा। यदि तय समय पर भुगतान नहीं होता है, तो संपत्ति कुर्क कर नीलामी की जाएगी।

अब तक 30 हजार भवन स्वामियों ने ही जमा किया हाउस टैक्स
नगर निगम को शासन ने इस बार 170 करोड़ रुपये टैक्स वसूली करने का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक दिया है लेकिन अब तक सवा दो लाख भवनस्वामियों में से सिर्फ 30 हजार लोगों ने बकाया जमा किया है। यानी करीब चार महीने का समय गुजरने के बाद एक तिहाई भवनस्वामियों ने टैक्स जमा नहीं किया है। नगर निगम के अधिकारी अभी से सख्ती बरतने की योजना बना रहे हैं ताकि अचानक जनवरी, फरवरी और मार्च में अधिक वसूली का बोझ न पड़े।

संबंधित समाचार