मुरादाबाद : छात्र की नहर में डूबकर मौत, परिजन बेहाल
खेत पर खाना देने गया था मासूम, पैर फिसलने से गिरा
मैनाठेर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव लालपुर गंगवारी गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब कक्षा 5 में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव निवासी छोटे का बेटा हस्सान (उम्र 10 वर्ष) रविवार दोपहर करीब दो बजे बड़ी बहन के साथ खेत पर पिता को खाना देने गया था। खाना देने के बाद उसकी बहन वापस घर लौट आई, लेकिन हस्सान वहीं खेत पर रुक गया। खेत के पास ही एक बड़ी नहर बह रही थी, जिसमें बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज था। बताया जा रहा है कि हस्सान खेलते-खेलते नहर के किनारे पहुंच गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में जा गिरा। आसपास कोई मौजूद न होने के कारण वह धीरे-धीरे बहते हुए दलदल में फंस गया और डूब गया।
शाम को जब हस्सान के पिता खेत से घर लौटे तो उन्होंने देखा कि बेटा घर नहीं पहुंचा है। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। काफी देर की मशक्कत के बाद हस्सान का शव नहर के दलदल में फंसा हुआ मिला। परिजन उसे तुरंत मुरादाबाद के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हस्सान को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हस्सान की मां और परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं।
लोगों ने नहर के आसपास सुरक्षा के अभाव पर जताई नाराजगी
गांव के लोगों ने प्रशासन से नहर के आसपास बैरिकेडिंग लगाने और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह नहर जानलेवा साबित हो रही है, लेकिन अब तक कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : सावन की शिवरात्रि पर बन रहा गजकेसरी राजयोग, 100 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग
