बदायूं : अधिक खाद खरीदने वाले किसानों का शासन ने मांगा ब्यौरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खाद की मारामारी के चलते कालाबाजारी बनी हुई है आशंका

बदायूं, अमृत विचार: खरीफ सीजन में बुवाई का कार्य चल रहा है। किसानों को डीएपी की आवश्यकता पड़ती है। मांग अधिक होने पर निजी दुकानदारों ने डीएपी और यूरिया की कालाबाजारी करनी शुरू कर दी है। ऐसी स्थिति को कृषि निदेशक ने गंभीरता से लिया है। निदेशक ने जिला कृषि अधिकारियों से ऐसे दुकानदार और किसानों का ब्योरा तलब किया है जिन्होंने अधिक खाद खरीदी और बेची है। निदेशक का आदेश आने के बाद विभागीय अधिकारी अधिक खाद खरीदने बेचने वालों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं।

जिले में डीएपी और यूरिया खाद को लेकर मारामारी की स्थिति है। किसान खाद न मिलने से इधर उधर भटक रहे हैं। कृषि विभाग पर्याप्त मात्रा में खाद होने का दावा कर रहे हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है। कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का भी निस्तारण किया जा रहा है। खाद की इस मारामारी के बीच कृषि निदेशालय ने भी हर माह सर्वाधिक डीएपी और यूरिया खाद खरीदने वाले किसानों का ब्योरा मांगा है। कृषि निदेशक ने जिला कृषि अधिकारी से जनवरी से जून माह तक की खरीद का ब्योरा मांगा है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने बताया कि दुकानों की जांच कर सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही अधिक खाद खरीदने वाले किसानों और बिक्री करने वाले दुकानदारों की रिपोर्ट कृषि निदेशालय भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दो साल पहले निकाले गए 52 युवक-युवतियों को करें बहाल

संबंधित समाचार