बदायूं: दो साल पहले निकाले गए 52 युवक-युवतियों को करें बहाल
बदायूं, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम कर चुके अवनि परिधि कंपनी के 52 युवक-युवतियों को दो साल पूर्व नौकरी से निकाल कर नए कर्मचारियों को रखा गया। एक साल का बकाया मानदेय भी नहीं दिया गया।
परेशान युवक-युवतियां पिछले कई महीनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। थक-हार कर उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की शरण ली। मंत्री ने मामले को गंभीर मानते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा को पत्र लिखकर तत्काल बहाली के निर्देश दिए हैं।
युवकों ने बताया कि वे अब सीएमओ कार्यालय पर बातचीत के लिए पहुंचे, लेकिन सीएमओ ने मिलने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि अब वे अंतिम रूप से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। निकाले गए सभी युवक-युवतियों ने अदालत में भी याचिका दायर कर रखी है। उन्होंने अपने दस्तावेज और सेवा अवधि का पूरा ब्यौरा कोर्ट में जमा किया है। मामला विचाराधीन है, जिससे कंपनी और सीएमओ दोनों पर जवाबदेही का दबाव बढ़ गया है।
सीएमओ बोले - मेरे स्तर से कोई कार्रवाई नहीं
सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि इनकी नियुक्ति और निष्कासन दोनों अवनि परिधि कंपनी के स्तर से हुआ था। अब मामला कोर्ट में है, आगे की कार्रवाई वहीं से तय होगी।
