कानपुर: आरटीई के तहत प्रवेश न लेने पर 22 स्कूलों की एनओसी होगी खत्म
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की एनओसी खत्म करने के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
कानपुर, अमृत विचार। आरटीई के तहत स्कूलों में बच्चों का प्रवेश न लेने वाले 22 स्कूलों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तैयार की है। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन 22 स्कूलों की एनओसी समाप्त करने के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमे शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल से लेकर डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल व एनएलके स्कूल समेत अन्य नामी स्कूल शामिल है।
आरटीई-2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत जिले के सभी निजी विद्यालयों में शत-प्रतिशत प्रवेश लेना होता है, लेकिन शहर में ऐसे कई नामी स्कूल है, जो आईटीई के तहत अपने स्कूलों में बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहे हैं, जिसकी जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने अपने स्तर से निजी स्कूलों की जांच कराई और पता कराया कि किन स्कूलों में बच्चों का एडमिशन आरटीई के तहत लिया जा रहा है।
जो स्कूल बच्चों का एडमिशन नहीं ले रहे थे, उन्होंने सूची एक अलग से तैयार की। बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबित शहर में 22 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जो आईटीई के तहत बच्चों का एडमिशन अपने स्कूलों में नहीं ले रहे थे। जबकि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के भाग-4 में प्रवेश का प्राविधान है।
आईटीई के तहत बच्चों का प्रवेश न लेने पर 22 स्कूलों की एनओसी समाप्त के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा गया है, जिनमे सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कैंट, ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल, रूमा व खलासी लाइन, डॉ.वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट व गोविंद नगर, वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर, किदवई नगर एच व एन ब्लाक, यूनाईटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल चमनगंज, एनएलके वेंडी पब्लिक स्कूल खलासी लाइन, एनएलके पब्लिक स्कूल लिटिल स्टेप जवाहर नगर, एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल केशवपुरम, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल कल्यानपुर, एनएलके दिशा विष्णुपुरी, कैम्ब्रिज स्कूल सिविल लाइंस, एनएलके वेंडी नारामऊ और एनएलके पब्लिक स्कूल विष्णुपुरी है। इनके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा व आजाद नगर, एनएलके स्कूल मंधना और नर्चर इंटरनेशन स्कूल सिंहपुर कछार भी शामिल है।
