Bareilly: इंस्टा पर दोस्ती के बाद प्यार...प्रेमी ने भगाकर बनाया बंधक, आंवला पुलिस ने कराया मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद फरीदपुर का एक युवक रायबरेली की शादीशुदा महिला को बहला फुसलाकर बरेली ले आया। जहां युवक ने न सिर्फ उसको बंधक बनाया बल्कि उसके साथ गल काम भी किया। महिला के पति को जानकारी लगी तो उसने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने महिला को युवक के चंगुल से छुड़वाया।

युवक के चंगुल से छूटने के बाद महिला फरीदपुर निवासी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक वह रायबरेली के थाना सरैनी की रहने वाली है। पति के साथ मुंबई में रहती थी, उसका पांच साल का बेटा भी है। कहा-सुनी के बाद  उसका झगड़ा पति के साथ हो गया था। इस बीच उसकी इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती फरीदपुर थाना के नाद अलगनी निवासी मोहित से हो गई। बीती 20 मार्च को मोहित उसको बहला फुसलाकर आंवला ले आया। जहां एक किराए के मकान में उसको बंधक बना लिया।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ मोहित ने कई बार गलत काम भी किया। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। वापस पति के पास जाने के लिए कहती तो मोहित प्रताड़ित करता था। किसी तरह इसकी सूचना उसने पति को दी। जिसके बाद पति की सूचना पर आंवला पुलिस ने महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया। फिलहाल आरोपी युवक मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार