शाहजहांपुर: एडीएम ने किए 14 लेखपालों के तबादले...ये हुए इधर से उधर
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया।
प्रतिभा सिंह को कलान, मोनिका को सदर, धर्मेंद्र सिंह को कलान, कीर्ति मैथिल को जलालाबाद, अंकित कुमार को जलालाबाद, मो. सलीम खां को तहसील सदर संबद्ध, कुलदीप, नरेन्द्र, अनिल, देवर्षि, मिथुन मिश्रा, उत्कर्ष, राघवेन्द्र सिंह पटेल, आशुतोष दीक्षित को पुवायां स्थानांतरित कर दिया। वहीं एडीएम ने निर्देश दिए सभी लेखपाल अपने नवीन तैनाती क्षेत्र में जल्द कार्य संभालकर सूचना दें।
