मुरादाबाद : साड़ी, चूड़ी और कंगन से खनक रहा तीज का बाजार
कांजीवरम सिल्क और बनारसी साड़ी सुहागिनों की पहली पसंद
मुरादाबाद, अमृत विचार। हरियाली तीज पर बाजार कंगन, चूड़ी और हरी साड़ियों की चमक से गुलजार है। खरीदारी करने के लिए महिलाएं दुकानों पर पहुंच रही हैं। महिलाएं अपनी पसंद की हरी साड़ियां, चूड़ी और कंगन की खरीदारी कर रही हैं। 27 जुलाई को हरियाली तीज का त्योहार है। इसके लिए बाजार में रौनक बढ़ गई है। सुहाग का प्रतीक हरा रंग है। ऐसे में वे हरी साड़ी के साथ मैचिंग की चूड़ी कंगन व अन्य सजने-संवरने के सामानों की खरीदारी सुहागिनें कर रही हैं।
दुकानों पर कई तरह की वेरायटी की चूड़ी, कंगन और साड़ी बिक्री के लिए मौजूद हैं। बुधवार को सुबह से शाम तक महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार में मौजूद रहीं। टाउन हॉल, बुधबाजार, गंज, पुरानी तहसील और मंडी चौक बाजार में चूड़ी कारोबारी रिजवान ने बताया कि इस बार हरी चूड़ियों की कई वेरायटी मौजूद हैं। हरे रंग में आई इन चूड़ियों की कीमत 420 रुपये प्रति सेट रखी गई है। इसके अलावा झनक चूड़ी 210, रूप मंत्रा 220, शिवगुरु 210, राधे 190 और मेजा चूड़ी की कीमत 100 रुपये प्रति सेट है। साथ ही कंगन की भी कई वेरायटी मौजूद है। इनमें अनुपमा कंगन की कीमत 200 रुपये प्रति सेट, भाभी कंगन की कीमत 210 प्रति सेट, चुलबुली कंगन की कीमत 250 रुपये प्रति सेट और चंद्रमुखी कंगन की कीमत 60 रुपये प्रति सेट है।
हरी साड़ियों की डिमांड सबसे अधिक
चूड़ी के साथ ही बाजार में हरी साड़ियों की भी जबरदस्त मांग है। साड़ी कारोबारी मोहन ने बताया कि त्योहार को देखते हुए हरे रंग की साड़ियों की कई वैरायटी बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है। इनमें जयपुरी प्रिंट की साड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। कांजीवरम और बनारसी साड़ी महिलाओं की हमेशा से पहली पसंद रही हैं। इसके अलावा महिलाओं को लहरिया, लक्ष्मीपति, बंदिश, घडचौली वैरायटी की साड़ियां भी खूब भा रही हैं। साड़ियों की कीमत 800 रुपये से लेकर 40 हजार और इससे भी अधिक तक की रेंज में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : हनीट्रैप गैंग का खुलासा: दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
