मुरादाबाद : हनीट्रैप गैंग का खुलासा: दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
लोगों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनसे अवैध रूप से मोटी रकम ऐंठते थे। आरोपियों के पास से पीड़ित से वसूले 40 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाकर पहले आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। डर के चलते व्यक्ति ने अपनी कार से 50 हजार रुपये निकालकर आरोपियों को दे दिये।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोनू शर्मा और अमन नामक युवकों के साथ मिलकर साजिश रची थी। सोनू ने महक उर्फ फरीदा को पीड़ित का मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद महक ने व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिए उससे बातचीत शुरू की और फिर मिलने के बहाने एक किराये के फ्लैट में बुलाया। वहां पहले से मौजूद राहुल शर्मा, राधेश्याम और रानी ने पीड़ित की महक के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लीं। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे।
पीड़ित ने डर के चलते मौके पर ही 50 हजार रुपये दे दिए। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि महक उर्फ फरीदा पहले भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस ने राहुल शर्मा निवासी एकता कॉलोनी थाना मझोला, राधेश्याम निवासी चंदनपुर थाना मूंढापांडे, महक उर्फ फरीदा निवासी दीवान का बाजार व रानी निवासी मोहल्ला गुलाबरा का बाग थाना नागफनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 40 हज़ार की नकदी व चार मोबाइल बरामद हुए हैं। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता कहना है कि गैंग के सदस्य सोनू शर्मा व अमन फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गैंग का खुलासा करने वाली टीम
लोगों हनी ट्रैप में फंसाने वाले गैंग के सदस्यों को सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने अपनी टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। उनकी टीम में एसएसआई हरेंद्र सिंह, दरोगा विनित कुमार, विपिन पुंडीर, हेड कांस्टेबल अंकुमल कुमार, सिपाही आलिम जावेद, अकित कुमार, महिला सिपाही निधि चौधरी व ममता रावत शामिल है।
ये भी पढ़ें - ड्रोन की दहशत में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने चोर को बंधक बनाकर दी पिटाई
