लखीमपुर खीरी : डग्गामार वाहनों पर चला एआरटीओ का चाबुक, 31 वाहन सीज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ढखेरवा, निघासन और सिंगाही मार्ग पर चलाया चेकिंग अभियान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: डग्गामार वाहनों पर आखिरकार बुधवार को एआरटीओ का चाबुक चल गया। एआरटीओ शशि भूषण पांडेय ने अभियान बुधवार को अभियान चलाकर ढखेरवा, निघासन और सिंगाही मार्ग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। 31 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों पर खड़ा करा दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।

बस यूनियनों और बस मालिकों ने जिले के विभिन्न मार्गों पर डग्गामार वाहनों की शिकायत की थी। उनका कहना था कि अवैध तरीके से टेंपो, मैजिक आदि वाहनों के कारण उन्हें सवारियां नहीं मिल पाती है। इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। एआरटीओ ने शिकायत को गंभीरते से लेकर बुधवार को लखीमपुर से ढखेरवा, निघासन और तिकुनिया मार्ग पर बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ ने बताया कि  विशेष अभियान चलाकर अनाधिकृत एवं नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के प्रति कार्रवाई की गई है। ढखेरवा में 13, निघासन में 13 और सिंगाही में 05 कुल 31 वाहनों को सीज कर थानों में खड़ा कराया गया है। समय समय पर अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : भैंस खरीदने आये युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

संबंधित समाचार