लखीमपुर खीरी : भैंस खरीदने आये युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
ईदगाह रेलवे फाटक पार करते समय हुआ हादसा
खीरी टाउन, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र में ईदगाह रेलवे फाटक को पार करते समय मंगलवार की रात गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना फूलबेहड़ के गांव रघुनाथपुरवा निवासी पदुम शर्मा ने बताया कि उनका भाई मंगलवार को वह अपने भाई अनूप शर्मा के साथ बाइक से भैंसस खरीदने थाना खीरी के गांव घोसियाना गए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे घर के लिए जा रहे थे। ईदगाह पर बना हुआ रेलवे फाटक बंद था। वह बाइक पर बैठे रहे, जबकि भाई अनूप शर्मा पैदल रेलवे फाटक क्रॉस करने लगा। इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। खीरी चौकी प्रभारी साधना यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप-एडीएम ने ऑफिस से भगा दिया
