लखीमपुर खीरी : मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप-एडीएम ने ऑफिस से भगा दिया

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) न्यायिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह एडीएम कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात करने गए थे। आरोप है कि नशे की हालत में बैठे एडीएम न्यायिक अनिल कुमार ने अभद्रता की। जेल भेजने की धमकी देते हुए कार्यालय से भगा दिया। उन्होंने एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। कार्रवाई न होने की स्थिति में विधानसभा के सामने आत्मदाह पर विचार की बात कही है। 
 
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे साथी मिश्रा शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी सोशल मीडिया सेल के साथ एडीएम न्यायिक अनिल कुमार के कार्यालय पहुंचे तो एडीएम भड़क गए। जब मैंने विरोध किया और कहा कि आप बहुत बड़े पद पर बैठे है। इस पर वह और आगबबूला हो गए। 

आरोप है कि एडीएम ने कहा कि ऑफिस से भाग जाओ, वरना तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी। सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर ऑफिस से बाहर निकालने को कहा। 

शर्मा ने कहा कि देश के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों, 16 करोड़ वैज्ञानिक विश्वकर्मा, 35 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों, 14 करोड़ किसानों, युवा अधिवक्ता, अति पिछड़े और अति दलित अलग थलग हैं। उनके उत्थान के लिए कार्य करता हूं। लेकिन नशे में धुत एडीएम लगातार अभद्रता करते रहे। एडीएम के साथ जिला चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी संजय आनंद भी थे।  

हालांकि एडीएम न्यायिक अनिल कुमार ने शर्मा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। एडीएम ने कहा कि मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को कार्यालय आए थे। उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है। सारे आरोप मनगढ़ंत हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्रॉली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से सात कांवड़िया झुलसे

संबंधित समाचार