Bareilly: 31 अगस्त तक करा लें E-KYC, नहीं तो कैंसिल होगा राशन कार्ड
बरेली, अमृत विचार। राशन कार्ड में शामिल यूनिटों के सत्यापन के लिए ई केवाईसी कराई जा रही है। जिसमें अभी भी 15 फीसदी सत्यापन होना बाकी है। इसके लिए विभाग की तरफ से अगस्त के अंत का समय निर्धारित किया गया है। उसके बाद भी राशन कार्ड में शामिल यूनिट की केवाईसी नहीं होने पर यूनिट काटी जाएगी।
जिले में 7. 67 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिसमें 31 लाख से अधिक यूनिट शामिल हैं। बड़ी संख्या में मृत लोगों का राशन भी हर माह जारी हो रहा है। इसके लिए पिछले एक साल से जिलेभर के राशन कार्ड में शामिल यूनिट का सत्यापन विभाग की तरफ से ई-केवाईसी कराकर किया जा रहा है, लेकिन अब तक सभी कार्डधारकों की ई केवाईसी पूरी नहीं हुई। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 85 प्रतिशत ई केवाईसी पूरी हो चुकी है।
बचे हुए राशन कार्ड धारकों को 31 अगस्त तक का अंतिम समय दिया गया है। अगर उसके बाद भी उनके द्वारा ई केवाईसी से सत्यापन नहीं कराया गया तो उनके ई केवाईसी नहीं होने वाले यूनिट काट दिए जाएंगे। सभी कोटेदारों को निर्देश दिए हैं कि वह राशन लेने आए लोगों से उनके परिवार के सभी यूनिट के नाम का ई केवाईसी से सत्यापन करा लें।
