पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट मामले में चार्जशीट, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष को क्लीन चिट
पीलीभीत,अमृत विचार। भाजपा नगराध्यक्ष की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में विवेचना के दौरान लूट की धारा पूर्व में ही हटा दी गई थी। सुनगढ़ी पुलिस ने इस मामले में विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, निमित अग्रवाल को क्लीन चिट दी गई है। अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की धाराओं में चार्जशीट लगाई गई है।
घटना 18 अप्रैल सुबह करीब नौ बजे हुई थी। भाजपा नगराध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान ने सुनगढ़ी थाने में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, निमित अग्रवाल उर्फ निम्मू समेत छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि घटना के दिन सुबह करीब नौ बजे दूधिया मंदिर रोड पर धीरेंद्र सहाय की बगिया के पास अपने ही वार्ड में भ्रमण पर थे। इस दौरान उन पर हमला कर 50 हजार रुपये व चेन लूट ली गई। गिरफ्तारी न होने पर सुनगढ़ी थाना गेट पर भाजपा नगराध्यक्ष ने धरना भी दिया था।
दो दिन चले हाईप्रोफाइल ड्रामे में बाद में सुलह हो गई थी। मगर, सुनगढ़ी थाने में दर्ज रिपोर्ट की विवेचना चलती रही। पुलिस ने लगाए गए आरोपों को लेकर गहनता से पड़ताल की। इस दौरान लूट के साक्ष्य न मिलने पर लूट की धारा पूर्व में ही हटा दी गई थी। इसके बाद अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की गई।
जिसके बाद व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल और निमित अग्रवाल के नाम विवेचना के दौरान निकाल दिए गए। उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अनूप अग्रवाल और निमित अग्रवाल के अलावा अन्य आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
