बदायूं : सड़क हादसे में मजदूरी करने वाले युवक की मौत
गुरुवार सुबह पांच बजे मजदूरी की तलाश में जा रहा था युवक
विजय नगला, अमृत विचार। ससुराल में रहकर मजदूरी करने वाला युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव जिंदी निजामपुर निवासी श्याम बाबू (29) पुत्र रघुनंदन मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे वह मजदूरी की तलाश में गए थे। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि की। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते पहुंचे। परिजनों ने बताया कि श्याम बाबू गांव रायपुर में नत्थू लाल के घर अपनी ससुराल में रहते थे और मजदूरी करते थे। युवक की मौत पर उसकी पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि किसी वाहन ने युवक को टक्कर मार दी थी। वह घायल हो गया था। इलाज के लिए ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद करके भेजा जेल
