बदायूं: हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद करके भेजा जेल
बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी पुलिस ने हत्या करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों से आलाकत्ल वैशाखी बरामद की है। दोनों ने एक ग्रामीण की हत्या करके शव खेत में फेंक दिया था। दोनों को जेल भेजा गया है।
मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसोल के पास का है। 22 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी गांव अकोली से सिरसोल जाने वाले मार्ग पर जंगल में पाकड़ के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मौके पर शव पड़ा था। ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई थी। मृतक की पहचान गांव गुधनी निवासी महेंद्र पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई। उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने पंचायतनामा भरा और फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
अगले दिन मृतक के छोटे भाई दुर्विजय ने तहरीर देकर गांव सिरासोल पट्टी कुंवर सहाय निवासी चोब सिंह उर्फ मनोज पुत्र नत्थू और गांव गुधनी निवासी रूपराम उर्फ नन्हें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों का उझानी मार्ग स्थित सिरासोल अड्डा से गिरफ्तार किया।
उनके पास से हत्या में प्रयुक्त वैशाखी और एक टेंपो बरामद करके जेल भेजा। आरोपी चोब सिंह के खिलाफ पहले से हत्या, दुष्कर्म का मुकदमा चल रहा है। गिरफ्तारी करने वालों में निरीक्षक अपरध विनोद कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबिल शिववीर सिंह, कांस्टेबिल आकाश चौधरी व विकास कुमार रहे।
