बरेली: स्नातक में प्रवेशित विद्यार्थियों की सीट 31 तक करनी होगी लॉक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

 रुविवि ने समर्थ पोर्टल पर सीट लॉक करने की तिथि की निर्धारित

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में स्नातक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की समर्थ पोर्टल पर सीट लॉक करने की तिथि निर्धारित कर दी है। महाविद्यालय को प्रवेशित छात्रों की सीट समर्थ पोर्टल पर 31 जुलाई तक लॉक करनी होगी। यदि सीट लॉक करने में किसी तरीके की कोई दिक्कत आ रही है तो महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल की टीम से संपर्क करना पड़ेगा।

कुलसचिव ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि स्नातक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्रवेशित छात्रों के प्रवेश को समर्थ पोर्टल पर सुनिश्चित करने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में 25 जुलाई तक प्रवेशित छात्रों का डाटा समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन लॉक करने की तिथि 31 जुलाई है। सभी संबद्ध महाविद्यालयों को समर्थ पोर्टल पर प्रवेशित छात्रों का डाटा लॉक करना अनिवार्य है। ऑनलाइन डाटा लॉक में यदि कोई तकनीकी समस्या हो तो विश्वविद्यालय के सीएसआईटी विभाग में स्थित कंप्यूटर सेंटर में प्राचार्य संपर्क कर अपने तकनीकी स्टाफ को भेजकर प्रवेश ऑनलाइन लॉक करा सकते हैं। सभी महाविद्यालयों को प्रवेश लॉक करने के संबंध में वीडियो पूर्व में उपलब्ध कराया जा चुका है।

बरेली कॉलेज में सीट लॉक करने के लिए प्रक्रिया 28 से शुरू होगी
बरेली कॉलेज में सीट लॉक करने के लिए प्रक्रिया 28 जुलाई से आरंभ की जाएगी। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो वंदना शर्मा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वह विश्वविद्यालय पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी मेल आईडी अपडेट करें। विद्यार्थी की अपनी मेल आईडी ही होनी चाहिए, इसके साथ विद्यार्थी को जब बुलाया जाए तो वह हाई स्कूल एवं इंटर की मार्कशीट यदि उसने भारांक के लिए कोई प्रमाण पत्र लगाया तो वह प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज मूल रूप में लेकर आए। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय पोर्टल की आईडी एवं उसका पासवर्ड भी अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है। वहीं, समर्थ पोर्टल पर प्रवेशित छात्रों को डेटा लॉक करने में बरेली कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालयों को दिक्कत हो रही है। यहां करीब पांच हजार से अधिक छात्रों का डेटा लॉक होना है। डेटा लॉक करने के लिए छात्र को ईमेल और मेसेज भेजना होगा। उसके बाद छात्र को बुलाकर ओटीपी पूछकर सीट लॉक करनी होगी। इसके लिए कॉलेज में टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें विश्वविद्यालय में संपर्क कर सीट लॉक करने की प्रक्रिया सीखेंगी।

संबंधित समाचार