वाराणसी: लूट और हत्या के मामले में वांछित अपराधी कार्तिक एसटीएफ ने पंजाब से दबोचा, पुलिस ने रखा था लाख का इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने 3.80 करोड़ रुपए के कॉपर लूट और हत्या के मामले में वांछित शातिर अपराधी कार्तिक राजभर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। कार्तिक पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

जौनपुर के खेतासराय निवासी कार्तिक राजभर ने 15 मई को कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में कॉपर से लदे ट्रक को साथियों संग लूट लिया था और इस दौरान ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कार्तिक पंजाब के पटियाला में छिपा हुआ है।

एसटीएफ वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ कार्तिक राजभर को पटियाला के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र के एसएसटी नगर से गिरफ्तार किया। इस मामले में शामिल जौनपुर के खेतासराय निवासी कुख्यात अपराधी संतोष राजभर उर्फ राजू को 17 मई को कोखराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था। उसी दिन लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया था। आजमगढ़ निवासी तीसरे साथी रंजीत राजभर को भी कोखराज पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।  

संबंधित समाचार