दलदल में तब्दील सड़क में फंसी बच्चों से भरी स्कूली वैन, जल निगम के ठेकेदार के प्रति स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: सरोजनीनगर के अनौरा में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क बारिश में स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बारिश के बाद पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। वाहनों के पहिए धंसने से हादसों की आशंका बन गई।

सरोजनी नगर प्रथम वार्ड के अनौरा में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए जल निगम के ठेकेदार ने बेहटवा गांव के पास पेट्रोल पंप के पीछे पक्की सड़क खोदी थी। इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। अब बारिश से सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। इससे आवागमन मुश्किल हो गया है। बुधवार शाम को बारिश के बाद तो निकलना ही दूभर हो गया है। 

गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन दलदल में फंस गई। वैन पिछला पहिया पूरी तरह धंस गया। वैन एक तरफ टेढ़ी होने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। चालक रोहित ने आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह वैन को निकाला।

स्थानीय निवासी कुंदन सिंह, सुखबीर यादव, सुनील यादव, दयाराम, अर्जुन द्विवेदी और शैलेंद्र प्रजापति ने ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जताई है। इन लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। ठेकेदार का कहना है कि जेसीबी के जरिए रास्ते को सही किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : UP में झूम के बरसे बदरा, निचले इलाके हुये पानी-पानी, उमस भरी गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

संबंधित समाचार