Bareilly: स्कूलों में नहीं बांटी...अब बंद कमरे में किताबों के अंबार का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के बीआरसी केंद्र पर किताबों से भरे कमरे का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहा है। इसमें हजारों की संख्या में किताबों का अंबार लगा हुआ है। किताबें कक्षा 1, 2, 6 और 7 की नजर आ रही हैं। 

वहीं स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 1 में हिंदी पाठयपुस्तक, हिंदी कार्यपुस्तिका, कक्षा 2 की हिंदी पाठयपुस्तक, हिंदी कार्यपुस्तिका, कक्षा 6 की संस्कृत पाठयपुस्तक, कक्षा 7 की संस्कृत पाठयपुस्तक और गणित की किताबें अब तक स्कूलों में नहीं बांटी हैं। शिक्षकों का कहना है किताबें विद्यालय तक नहीं पहुंचने से समय पर कोर्स कैसे पूरा हो सकेगा। टाइम टेबल का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। 

इस मामले में फरीदपुर के खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल का कहना है कि बीआरसी पर रखी किताबों की संख्या काफी कम है। इन्हें नए नामांकन वाले छात्रों के लिए रखा गया है। यदि किताबें पहले ही बांट दी जाएंगी तो नए नामांकन होने पर दोबारा डिमांड करनी होगी। अब तक ब्लाॅक में 21 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसके अनुसार किताबें बंट चुकी हैं।

संबंधित समाचार