RO ARO परीक्षा कल, CCTV की निगरानी में 26 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 11184 अभ्यर्थी, SP ने परखी केंद्रों की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित रही आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा से पहले शनिवार को एसपी विनीत जायसवाल ने केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। जिले भर के 26 केंद्रों पर आयोजित हो रही इस परीक्षा में कुल 121984 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।  

पुलिस अधिकारी, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल तैनात

gonda  (2)

केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमणशील रहें जिससे किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होने केन्द्रों पर लगे कैमरों की रियल टाइम निगरानी करने  का निर्देश भी दिया और कहा कि परीक्षा के प्रत्येक कमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य है। 

स्पेशल सेल का गठन 

gonda  (1)

इससे परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी बने रहने में सहायता मिलेगी। एसपी ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय और खुली दोनो प्रकार की टीमे अपना काम कर रही है। एक अलग से स्पेशल सेल का गठन किया गया है जो पूरे जनपद में परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी कर रही है। परीक्षा ते दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों के आसपास नो पार्किंग जोन, वाहन रोकथाम, अभ्यर्थियों के लिए एकल दिशा मार्ग व्यवस्था एवं प्रशासकीय वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था लागू कराने का निर्देश यातायात प्रभारी को दिया गया है।

संबंधित समाचार